Zindagi Motivational Poem Hindi में, ज़िंदगी हमें हमेशा कुछ नया सिखाती है, और हमें इस नयेपन का स्वागत उत्साह के साथ करना चाहिए, जब हम खुद को प्रेरणा देने के लिए तैयार होते हैं, तो रास्ते अपने आप आसान हो जाते हैं और हर मुश्किल का सामना करने के लिए इंसान तैयार होता है। अपना हौसला हमेशा बनाए रखें।
“जिंदगी ने शायद नई मोड़ ली है”
समझ नहीं आता आज क्या लिखूं
ख़ामोश जुबां और ख़ामोश समां
मेरे होंठों ने चुप्पी की चादर ओढ़ ली है
जिंदगी ने शायद नई मोड़ ली है।
रुकते कदम चल पड़े
पर चलते थ्व कभी वो थम गए हैं
सोचता कम हूँ अब रेत के तूफ़ान में
तलाश में दिशा की, पैर रम गए हैं।
एक नई दुनियाँ से राहें जोड़ ली है
जिंदगी ने शायद नई मोड़ ली है।
उठा तो कुछ देकर जाऊंगा
और गिरा तो कुछ सीख ले जाऊंगा
पर अब चलना अपनी ही सोच से है
मंज़िल मिल ही जाते हैं मुसाफिरों को
कोई नई मंज़िल ही सही।
अपनी ख़ुदी से मैंने बंधन तोड़ ली है
-IG: @kishu_poetry
Also Read:
Love Attitude Hindi Poetry | क्यों बताएँ तुमको?
Corona Virus Poetry ” Maut ki Satta”| “मौत की सत्ता” कोरोना हिन्दी कविता
17+ motivational inspiring quotes and status
10+ broken heart quotes in Hindi